About us

 

About us

कौन हैं हम (Who We Are)

ExamKona एक उत्तराखंड आधारित कोचिंग कंपनी की वेबसाइट है, जिसे श्री अजय जोशी जी द्वारा 2016 में स्थापित किया गया था ।  इस वेबसाइट और शैक्षिक पहल का मूल उद्देश्य युवाओं को गुणवत्ता युक्त, विश्वसनीय और अद्यतित अध्ययन सामग्री प्रदान करना है, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।

 

हमारी शुरुआत और यात्रा (Our Journey)

जब हमने 2016 में अपनी ऑनलाइन सफर या यूं कहें यात्रा की  शुरूआत की, तब हमारा मानना था कि शिक्षा का सही मार्गदर्शन और सामग्री ही छात्रों के भविष्य को संवार सकती है। उत्तराखण्ड जैसे विषम भूआकृतिक राज्य में इन्टरनेट सुविधाओं के अभाव के बावजूद श्री अजय जोशी और उनकी टीम के द्वारा अनवरत प्रयासों ने उनकी ऑनलाइन उपलब्धता को ExamKona के माध्यम से सुनिश्चित किया गया।  

 

हमारे संस्थापक और उनकी टीम ने देखा कि न केवल ऑनलाइन सामग्री की कमी है, बल्कि छात्रों को एक ऐसा प्लेटफार्म भी चाहिए जहाँ वे एक साथ जुड़ सकें, सीख सकें और अपने शैक्षिक सपनों को साकार कर सकें। इसी सोच के साथ ExamKona की नींव पड़ी।

 

समय के साथ, हमने न केवल ऑनलाइन अध्ययन सामग्री, विस्तृत नोट्स, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और सटीक विश्लेषण प्रस्तुत किया, बल्कि छात्रों को व्यक्तिगत रूप से मार्गदर्शन देने के लिए ऑफ़लाइन कोचिंग कक्षाओं की शुरुआत भी की।

 

हमारा ऑफलाइन संस्थान ( Our Offline Institute)

यह पहल हमारे अधीनस्थ कोचिंग संस्थान The Aspirant Coaching के नाम से अल्मोड़ा में स्थापित हुई। 2019 में स्थापित हुआ यह संस्थान इतना सफल रहा है की यहाँ से सैकड़ों बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है, और पिछले 06 वर्षों से यह संस्थान बच्चों के भविष्य को सँवारने में भरपूर योगदान दे रहा है।  इसी कारण गूगल पर सर्च करने पर “best coaching in almora” में सबसे पहले इसी संस्था का नाम आता है ।

 

हमारी एप्प्लिकेशन और यूट्यूब चैनल (Our Application and YouTube channel)

हम अब गूगल प्ले स्टोर तथा यूट्यूब पर भी उपलब्ध हैं, जिसके लिंक आपको नीचे मिल जाएंगे। इनके माध्यम से हजारों बच्चे रोजाना नई जानकारी लेकर अपने सपनों को नई दिशा दे रहे हैं।

 

हमारा मिशन और लक्ष्य (Our Mission)

हमारा मुख्य मिशन है – "एसपीरेंट्स को गुणवत्तापूर्ण  सामग्री की उपलब्धता कराना और 100% सही और तथ्यपरक जानकारी देना। इसके साथ ही एसपीरेंट्स के व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देते हुये उसे व्यक्तिगत कोचिंग के माध्यम से सफलता की ओर अग्रसर करना"।

 

हमारी संस्था का मानना है कि जब एसपीरेंट्स को सटीक जानकारी, विस्तृत अध्ययन सामग्री और निरंतर प्रोत्साहन सहयोग और परीक्षा अनुरूप सहयोग  मिलता है, तो वे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

 

हमारी कोचिंग और ऑनलाइन सामग्री में हम निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखते हैं:

गुणवत्ता और विश्वसनीयता:

हम अपने कंटेंट को रिसर्च और विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर तैयार करते हैं। हमारा मानना है कि केवल विश्वसनीय और प्रमाणिक जानकारी ही छात्रों को सच्ची सफलता दिला सकती है। इसके लिए हम राष्ट्रीय पुस्तकों जो की NCERT आधारित होती हैं के माध्यम से तथ्यपरक जानकारी उपलब्ध कराते हैं।

 

नवीनता और अद्यतनता:

प्रतियोगी परीक्षाओं में समय-समय पर पाठ्यक्रम और प्रश्नपत्रों में बदलाव होते रहते हैं। इसलिए हम निरंतर अपने कंटेंट को अपडेट करते रहते हैं, ताकि छात्रों को नवीनतम जानकारी मिलती रहे।

व्यक्तिगत मार्गदर्शन: ऑनलाइन सामग्री के साथ-साथ, हमारे ऑफ़लाइन कोचिंग सेशन में हम व्यक्तिगत स्तर पर छात्रों के साथ जुड़ते हैं। इसके लिए एचएम समय समय पर उन सफल एसपीरेंट्स को बुलाते हैं जो बच्चों के लिए मार्गदर्शक का कार्य कर सकें।  हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक छात्र को उसकी आवश्यकताओं के अनुसार मार्गदर्शन प्रदान किया जाए।

 

मैदानी भागों में कोचिंग संस्थानों की बहुत बड़े स्तर पर उपलब्धता है लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में इसकी बहुत कमी है, इसी कारण हमने ExamKona के माध्यम से बच्चों के लिए वह सब कुछ उपलब्ध कराने की कोशिस की जो उनके लिए अधिक उद्देश्यपरक और सफल मार्ग की ओर अग्रसारित करने वाला हो सके।

 

प्रेरणा और समर्थन: हम यह भी मानते हैं कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें छात्रों को प्रेरित करना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना भी शामिल है। हमारी टीम हमेशा छात्रों को यह महसूस कराने का प्रयास करती है कि वे अपनी क्षमताओं से कहीं अधिक कर सकते हैं।

 

हमारा ऑफ़लाइन कोचिंग संस्थान The Aspirant Coaching अल्मोड़ा में स्थित है, जो एक प्रमुख शैक्षिक केंद्र के रूप में उभर चुका है।  यह MSME के अधीन 1 जनवरी 2019 को रजिस्टर्ड संस्था है जिसका उद्देश्य पहाड़ के बच्चों को सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ाकर उन्हें मंजिल तक पहुंचाना है।

यहाँ हम:

व्यापक पाठ्यक्रम: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम, नोट्स और अभ्यास सत्र प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक साप्ताहिक टेस्ट ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से लेते हैं।

 

विशेषज्ञ शिक्षक: हमारे अनुभवी और योग्य शिक्षक छात्रों को उनकी कमजोरियों पर काम करने और मजबूत बनाने में सहायता करते हैं।

इंटरेक्टिव सेशन: कक्षा में चर्चा, प्रश्नोत्तर सत्र और नियमित मॉक टेस्ट के माध्यम से हम छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। इसके साथ ही हमारा उद्देश्य बच्चों के साथ दोस्तना व्यवहार हमारी पहली प्राथमिकता है क्योंकि एक तो हमारे पहाड़ के बच्चे पहले ही बोलने में झिझकते हैं ऊपर से हम उनका सहयोग ना करें तो यह अनर्थ ही होगा।

 

निजी मार्गदर्शन: व्यक्तिगत आवश्यकता के अनुसार, हम छात्रों को एक-एक कर सलाह देते हैं ताकि वे अपनी शैक्षिक यात्रा में किसी भी कठिनाई से पार पा सकें।

 

ExamKona.com क्यों ?

 जैसा की आप जानते हैं आज के डिजिटल युग में, ऑनलाइन अध्ययन सामग्री का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है।   इसी कारण ExamKona वेबसाइट पर हम:

विस्तृत लेख और नोट्स: प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत लेख, नोट्स और अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराते हैं।

समाचार और अपडेट

नवीनतम परीक्षाओं, नोटिफिकेशन्स और सरकारी घोषणाओं से संबंधित अपडेट्स प्रदान करते हैं, ताकि छात्र हमेशा तैयार रहें। और कोई भी अपडेट उन्हें सबसे पहले प्राप्त हो सके।

 

मॉक टेस्ट और समाधान:

नियमित मॉक टेस्ट आयोजित किए जाते हैं और उनके विस्तृत समाधान के साथ, छात्रों को उनकी तैयारी की स्थिति समझ में आने में मदद मिलती है।

इंटरएक्टिव कम्युनिटी: हमारी वेबसाइट पर छात्रों के लिए एक ऐसा मंच भी उपलब्ध है जहाँ वे एक-दूसरे से चर्चा कर सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं और अनुभव साझा कर सकते हैं।

 

हमारी उपलब्धियाँ (Our Achievements)

2016 से लेकर अब तक, ExamKona और The Aspirant Coaching ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों छात्रों को सफल बनाने में सहायता की है। इसी कारण यह Best Coaching Institute Of Almora बन पाया है। हमारे प्रयासों की बदौलत, हमारे छात्र न केवल अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि विभिन्न सरकारी नौकरियों में भी सफल हो रहे हैं। हमारी उपलब्धियाँ हमें और प्रेरित करती हैं कि हम और बेहतर करें और छात्रों के लिए नयी दिशाएँ खोलें।

 

हमारी टीम (Our Team)

हमारी टीम निरंतर सही और सटीक जानकारी देने के लिए कार्यरत है। हमारी टीम में शैक्षिक विशेषज्ञ, अनुभवी शिक्षक, और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं, जो मिलकर यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारी वेबसाइट और कोचिंग सेशन दोनों ही उच्चतम मानकों पर खरे उतरें। हम गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करना चाहते हैं।

 

प्रत्येक सदस्य का उद्देश्य एक ही है – छात्रों को सर्वोत्तम ज्ञान और संसाधन उपलब्ध कराना। हम लगातार अपनी टीम में नयी प्रतिभाओं को शामिल करते हैं ताकि हमारी सेवाएँ हमेशा नवीनतम तकनीकों और तरीकों के अनुरूप रहें।

 

हम अपना भविष्य कहाँ देखते हैं ? (Where Do We See US In The Future )

भारत में आज शिक्षा की उच्च गुणवत्ता मानक न होने के कारण देश वैश्विक शैक्षणिक मानकों में बहुत पीछे रह गया है। हमारा लक्ष्य है कि हम अपनी सेवाओं को निरंतर विस्तारित करें और नई तकनीकों का उपयोग करते हुए देश के साथ साथ विदेश तक भी  छात्रों तक शिक्षा का संदेश पहुँचाएँ।

 

आने वाले समय में हम -

अधिक इंटरैक्टिव सेशन्स और वेबिनार ऑनलाइन सेशन और लाइव कक्षाओं का आयोजन करेंगे, जिससे छात्रों को सीधे विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिल सके।

 

विशेषीकृत कोर्सेस लाएँगे-  विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोर्सेस और शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करेंगे। जिससे सफलता प्राप्त करने में आसानी हो

 

तकनीक का अधिक उपयोग करेंगे - आधुनिक तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल करते हुए छात्रों के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के प्रयास करेंगे।

संपर्क जानकारी

 

कनैक्ट करें (CONTACT US)

यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अपनी सफलता की कहानी लिखना चाहते हैं या हमारे कोचिंग सेशन के बारे में और जानकारी चाहते हैं, तो आप हमसे निम्नलिखित माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं:

मोबाइल नंबर : 790-20000-22

ईमेल: examkona@gmail.com

पता: Near Kalika Temple, Zauhari Market, Almora Uttarakhand India.

हमारी टीम आपके हर प्रश्न का समाधान देने के लिए तत्पर है। हम समझते हैं कि प्रत्येक छात्र की यात्रा अलग होती है, और हमारे विशेषज्ञ हर छात्र की जरूरत के अनुसार व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

 

विशेष

यदि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन हमसे जुड़ना चाहते हैं एक शिक्षक अथवा एक एसपीरेंट के रूप में तो ऊपर दिये गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं अथवा ईमेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।  

NameAjay Joshi
Email - Examkona@gmail.com
Contact - 7902000022

"Thanks for visiting our About Us Page"

Post a Comment

0 Comments